internet है तो Google है. गूगल है तो Google Chrome भी है. गूगल क्रोम है तो डाउनलोड फ़ोल्डर भी होगा. हमारी बेकार सी तुकबंदी से आपको एक कलम बनाने वाली कंपनी के विज्ञापन की याद आ गई क्या. तुकबंदी और विज्ञापन दोनों को छोड़ते हैं और कंचा बिठाते हैं गूगल क्रोम के डाउनलोड फ़ोल्डर पर. शायद ही कोई होगा जो गूगल क्रोम इस्तेमाल नहीं करता हो और फ़ाइल से लेकर वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड नहीं करता हो. हम आज इसी डाउनलोड फ़ोल्डर का विकेट डाउन करने वाले हैं. अब ये क्यों और कैसे करना है(google chrome download folder) वो आपको आगे पता चलेगा. देखें वीडियो.