आज की कहानी होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति हुआन ओरलेन्डो हर्नान्डीज़ की है. अप्रैल 2022 में उन्हें होंडुरास से प्रत्यर्पित कर अमेरिका लाया गया. 10 मई को उनके ख़िलाफ़ अदालत कार्रवाई शुरू हुई. ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के आरोप में. हुआन ने इन आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने मुकदमे का सामना करने की बात कही है. इसी के बहाने आज हम जानेंगे, होंडुरास का इतिहास क्या है? और, हुआन ओरलेन्डो हर्नान्डीज़ मुकदमा झेलने के लिए अमेरिका कैसे पहुंच गए? देखें वीडियो.
0
0
0
लगातार लल्लनटॉप खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें