दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र और हरियाणा. हरियाणा के भिवानी में चुनावी कवरेज के दौरान हमारी मुलाकात मनीष कौशिक से हुई. मनीष कौशिक वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है और सभी लोग उन्हें अगल विजेंदर कह रहे हैं. हमने मनीष कौशिक से खास बातचीत की, जानने की कोशिश की कि कैसे एक लड़का जो कुछ समय तक खेती करता था बॉक्सिंग के रिंग तक पहुंच गया. मनीष की जर्नी वाकई में इंस्पिरेशनल है.