ऑस्ट्रेलियन लेजेंड ग्रेग चैपल. इन्होंने एक ओपन लेटर लिखा. और मौजूदा ऑस्ट्रेलियन कैप्टन टिम पेन को खरी खरी सुनाई. ग्रेग चैपल ने लेटर के माध्यम से टिम पेन को एक लीडर के रूप में बेहतर एग्जाम्पल सेट करने की अपील की. साथ ही विपक्षियों यानी सामने वाली टीम से अभद्र भाषा में बात करने ना करने को कहा. चैपल ने अपनी चिट्ठी में यह भी लिखा कि उन्हें लगता है कि पेन अभी साल-दो साल और खेल सकते हैं. बता दें कि सिडनी टेस्ट में अश्विन को टिम पेन ने गाली दी थी. और अभी तक गाबा टेस्ट में उन्होंने ऐसी कोई हरकत नहीं की है. देखिए वीडियो.