दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की. आज हमारा साथ देंगे दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ नरेंद्र ठाकुर. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-
1. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि सरकार टेलीकॉम ऑपरेशन को मैनेज करे इसकी कम ही संभावना है. वोडाफोन के इक्विटी ट्रांसफर का मकसद केवल टेलीकॉम घाटे को कम करना और लिक्विडिटी बढ़ाना था.
2. सरकार भारत में सेमीकंडक्टर बाजार को आगामी बजट में बढ़ावा देने जा रही है. कंपनियां सेमीकंडक्टर असेंबली फैसिलिटी में निवेश कर रही हैं.
3. भारत में 77% फर्मों में 40 से कम कर्मचारी हैं. वित्तीय क्षेत्र में 94% फर्में हैं जिनमें 40 से कम कर्मचारी हैं.