गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. कभी गोविंदा की पत्नी सुनीता कृष्णा को शो में परफॉर्म करने से रोक देती हैं. तो कभी कृष्णा, गोविंदा वाले एपिसोड से गायब हो जाते हैं. अब इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के ऊपर कृष्णा की बहन आरती सिंह ने बात की है. आरती ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रही थीं. आरती का कहना है कि गोविंदा और कृष्णा की आपसी रंजिश का शिकार उन्हें होना पड़ता है. क्योंकि गोविंदा ने कृष्णा के साथ विवाद के बाद उनसे भी बातचीत बंद कर दी. देखें वीडियो.