यूपी के गाजियाबाद में डासना के मंदिर में महंत हैं यति नरसिंहानंद (yati narsimhanand). वही जो कुछ दिन पहले महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का निशाना बने थे. बाद में उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी. रविवार 10 अक्टूबर को उनका एक और वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो एक बच्चे को पुलिस को सौंपते नजर आ रहे हैं. साथ ही ये भी भी किया कि ये लड़का बड़े हमले की तैयारी के लिए रेकी करने आया था. हालांकि बच्चे ने वहां आने की कुछ और ही वजह बताई. स्थानीय पुलिस की जांच में भी नरसिंहानंद के दावों की पोल खुल गई. देखें वीडियो.