अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब आई है– A Promised Land. हाल में पता चला था कि इस किताब में राहुल गांधी का ज़िक्र है. ओबामा ने उनके लिए नर्वस और कम जुनूनी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने किताब से जुड़ी कुछ और बातें ट्वीट करके बताई हैं. थरूर ने पांच ट्वीट किए. वो क्या, जानने के लिए देखिए वीडियो.