सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की केंद्रीय मंत्रियों के साथ चल रही बैठक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई अधिकारी नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ चल रहे ऑडियो में भारतीय फौज से सिखों को निकालने की बात सुनाई दे रही है . दावा है कि केंद्रीय मंत्रियों की इस बैठक में सिखों को आर्मी से निकालने पर चर्चा हुई. ‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. देखें वीडियो.