सोशल मीडिया पर एक महिला के शव को बाइक पर ले जाने की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक आदमी बाइक चला रहा है, जबकि दूसरा आदमी एक महिला को पकड़कर पीछे बैठा है. तस्वीर में महिला बाइक पर दोनों आदमियों के बीच बेसुध पड़ी दिखाई दे रही है. दावा है कि वायरल तस्वीर उत्तर प्रदेश की है, जहां एम्बुलेंस सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एम्बुलेंस न मिलने के कारण महिला का शव बाइक पर ले जाना पड़ा. ‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. शेयर की जा रही तस्वीर यूपी की नहीं बल्कि बिहार की है, इसे 2017 में खींचा गया था. देखें वीडियो.