हैदराबाद से सांसद और AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे के साथ एक वीडियो है, जिसमें हिन्दू संत की मूर्ति के बारे में बताया जा रहा है. दावा है कि,ओवैसी के घर के बगल में पीएम मोदी ने हिंदू संत की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनवा दी है. ओवैसी के घर से इस मूर्ति की दूरी सिर्फ 17 किलोमीटर है. इस हिंदू संत की मूर्ति का नाम स्टेच्यू ऑफ इक्वॉलिटी रखा गया है. ये हैदराबाद के शमशाबाद में बनाई गई है. हमारी पड़ताल में ये दावा गलत पाया गया. देखिए वीडियो.