रविवार यानी 9 जून 2019 को एक छोटी सी ख़बर आई. ख़बर ये कि राहुल गांधी केरल के कोझिकोड़ गए हैं. और वहां एक रिटायर्ड नर्स से मिले हैं. मिलने की एक वजह थी. ये वो नर्स थीं, जो उनके जन्म के समय दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में मौजूद थीं. इनका नाम है, राजम्मा वावथिल. दोनों मिले तो माहौल सेंटी हो गया. राहुल ने राजम्मा को गले से लगा लिया. राजम्मा भी सेंटी हो गईं.
राजनीति को परे रख दें तो ये एक क्यूट मोमेंट था. अब इसी मोमेंट से जुड़ा झूठ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.