”अब सभी राज्यो में अभी तक की जो हेलमेट चेकिंग चल रही थी. उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सागर कुमार जैन की याचिका के मुताबिक महानगरपालिका की दायरों के अंदर हेलमेट का उपयोग वाहन चालक पर अनिवार्य नहीं होगा. जिस रास्ते को राज्य मार्ग या हाईवे का दर्जा प्राप्त हुआ है. वहां पर हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.”
सोशल मीडिया पर ये खबर खूब वायरल हो रही है. लोग पोस्ट कर रहे हैं, खबरों की लिंक और वीडियो डाल रहे हैं. लेकिन इस खबर के दावों में कितनी सच्चाई है, इसकी हमने पड़ताल की है. देखिए वीडियो.
'हेलमेट की ज़रूरत स्टेट और नेशनल हाईवे पर है, शहर में नहीं' वाला मैसेज झूठा है
