लगता है, फेसबुक इस वक्त ढेर के भाव में गायब होने वाले मैसेज का फीचर बना रहा है. फेसबुक ने पिछले हफ्ते वॉट्सएप पर गायब होने वाले मैसेज का फीचर दिया. अब खबर आई है कि ऐसा ही फीचर फेसबुक मैसेंजर पर भी मिलेगा. इस खास फीचर में अतरंगी बात यह है कि जहां बाकी मैसेंजिंग ऐप्स पर मैसेज गायब होने में वक्त लेते हैं, यहां देखते ही वह गायब हो जाएगा. आइए बताते हैं, मैसेज गायब करने वाले फीचर ‘vanish mode’ का पूरा तियां पांचा. पूरी खबर देखिए वीडियो में.