लोग कहते हैं कि जब अपनी बात कहो, तो इस जज्बे से कि लोग माने बिना रह न सकें. शायद यही बात श्रीलंका के इन पूर्व मंत्रीजी के भी जेहन में रही होगी. तभी तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना काल में मछली उद्योग के हालात पर अपनी बात रखी और कच्ची मछली ही चबा गए. पूरी खबर देखिए वीडियो में.