मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. फिल्मकारों और एक्टर्स से बात करते हैं. इसी कड़ी में हम आज बात करेंगे मोहित रैना से. इन्हें आपने ‘देवों के देव.. महादेव’, ‘चेहरा’, ‘अंतरिक्ष’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ में देखा होगा. वह ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में भी विक्की कौशल के साथ मेजर करण कश्यप की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए हैं. और अब ‘मुंबई डायरी 26/11’ में नज़र आने वाले हैं. देखिए वीडियो.
मैटिनी शो: 'मुंबई डायरी 26/11' की शूटिंग के दौरान एक्टर्स से जो करवाया गया, हैरान कर देगा
