इंस्टाग्राम ग्रुप ‘बॉयज़ लॉकर रूम‘. बीते दिनों इस ग्रुप की चैट के कुछ स्क्रीनशॉट्स काफी वायरल हुए थे. इनमें एक ऐसा स्क्रीनशॉट भी था, जिसमें दो लोगों के बीच एक लड़की के गैंगरेप की प्लानिंग पर बात होती दिखी थी. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम इन सभी स्क्रीनशॉट्स और ‘बॉयज़ लॉकर रूम’ मामले में जांच कर रही है. अभी तक हुई छानबीन में पता चला है कि गैंगरेप की प्लानिंग वाली बात, इस ग्रुप (बॉयज़ लॉकर रूम) की थी ही नहीं. यानी जो गैंगरेप की प्लानिंग वाला स्क्रीनशॉट ‘बॉयज़ लॉकर रूम’ की चैट के नाम से वायरल हुआ था, वो चैट असल में इस ग्रुप में हुई ही नहीं. वो स्क्रीनशॉट स्नैपचैट का था.