उत्तर प्रदेश का आगरा ज़िला. यहां शहर के दूर डौकी थाने के तहत एक इलाका आता है- बमरौली कटारा. 19 अगस्त (बुधवार) की सुबह यहां खाली प्लॉट में एक लड़की का शव मिला. शरीर पर किसी धारदार हथियार से हमले के निशान थे. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, तो पता चला कि लड़की एक डॉक्टर थी. आगरा के सरोजिनी नायडू (SN) मेडिकल कॉलेज में जॉब कर रही थी. 19 अगस्त की सुबह ही एक परिवार ने आगरा के एमएम गेट थाने पर अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के कुछ घंटे बाद शव मिला. परिवार वालों ने शव की पहचान की. पूरी खबर देखें वीडियो में.