दी लल्लनटॉप की स्पेशल पेशकश – कोरोना बुलेटिन. कोरोना फिर से पूरे देश में अपने पैर पसार चुका है और ऐसे में हमें ज़रुरत महसूस हुई एक ऐसे प्लेटफार्म की जहां हमें कोरोना से जुड़ी हवा-हवाई ख़बरों की जगह ज़मीन से जुड़ी खबरें मिलें. इसी सिलसिले में कोरोना बुलेटिन लेकर आया है देश के कोने-कोने से कोरोना से जुड़े ग्राउंड रिपोर्ट्स. आज के कोरोना बुलेटिन में हम बात करेंगे सोनभद्र, दिल्ली और औरंगाबाद की स्थिति के बारे में. देखिए वीडियो.