PM मोदी की मिमिक्री करके फेमस हुए कॉमेडियन श्याम रंगीला के एक वीडियो पर बवाल मचाल हुआ है. इन्होंने दरसअल, पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर एक वीडियो बनाया थआ. इसमें सटायर था. इसमें भी मोदी के आवाज़ में, उनके अंदाज में बोल रहे थे. कीमतों पर तंज कस रहे हैं. वीडियो राजस्थान में श्रीगंगानगर के एक पेट्रोल पंप पर शूट किया गया था. इधर वीडियो वायरल हुआ, उधर पंप के मालिक सुरेंद्र अग्रवाल ने थाने में परिवाद देकर श्याम रंगीला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर डाली. देखिए वीडियो.