मुंबई के मशहूर कार डिज़ाइनर दिलीप छाबड़िया के बेटे बोनिटो छाबड़िया को शनिवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 2020 में चीटिंग मामले में एक FIR दर्ज करवाई थी. कपिल ने अपने साथ 5.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी होने की बात की थी. बोनिटो को उसी चीटिंग और फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया गया है. ये इस मामले में होने वाली चौथी गिरफ्तारी है. देखिए वीडियो.