17 सितंबर 2020. पीएम नरेंद्र मोदी का 70वां बर्थ-डे. ट्विटर पर कुछ लोगों ने इसे ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया. पीएम मोदी के बर्थ-डे वाले दिन #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस और #NationalUnemploymentDay टॉप ट्रेंड में रहा. लोगों ने खूब ट्वीट किए. विपक्ष ने सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया. बेरोजगारी के मुद्दे पर इस कैंपेन के अगले दिन अच्छी खबर आई है यूपी से. देखिए वीडियो में.