दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ जाराबी. आज के एपिसोड के हमने इन मुद्दों पर चर्चा की.
1. पेटीएम के आईपीओ का खराब प्रदर्शन
2. CAIT ने कहा कि ‘अमेजन’ प्रतिबंधित नशीले पदार्थ बेच रहा. वहीं पुलवामा हमले में इस्तेमाल कैमिकल भी अमेजन से मंगाए गए थे.
3. भारत ने अंतरराष्ट्रीय ईंधन की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए अपना आपातकालीन तेल भंडार खोला.