खेती से जुड़े तीन कानूनों के खिलाफ किसान पिछले चार महीने से आंदोलन कर रहे हैं. किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. शनिवार, 27 मार्च को किसानों का अलग ही चेहरा देखने को मिला. किसानों ने पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में बीजेपी विधायक अरुण नारंग को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में उनके कपड़े फट गए. उन्हें काफी चोटें भी आई हैं. किसानों ने उनके चेहरे पर कालिख पोत दी. देखिए वीडियो.