जुलाई में उत्तर प्रदेश में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान इटावा के SP सिटी को थप्पड़ मारने के आरोपी नेता को भाजपा ने पार्टी में नई ज़िम्मेदारी दी है. नेता का नाम है विवेक चौधरी और इन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने 27 अगस्त को विवेक चौधरी की इस पद पर नियुक्ति की. विवेक चौधरी, जो स्थानीय तौर पर संजू चौधरी के नाम से चर्चित हैं, उनके इस पद पर आते ही ये बात गरम है कि जिस नेता ने महीने भर पहले SP को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था, उसे अब भाजपा में बड़ा पद मिल गया है. देखिए वीडियो.