बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के गया पहुंची. यहां के गमछा कारखाने पहुंची. यहां के कारीगरों से बात की. गमछा कैसे बनता है, कितना सामान, रंग वगैरह लगता है, उसकी लागत के बारे में पूछा गया. साथ ही लॉकडाउन में उनके काम पर क्या असर पड़ा. इसके बारे में कारीगरों ने खुलकर बताया. कारखाने के कारीगरों की मानें तो सरकार ने टेक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा की थी, पर बन नहीं पाया. क्यों, जानने के लिए वीडियो देखिए.