बिग बॉस 14 के वीकेंड वार में सलमान खान द्वारा कही गईं कुछ बातों की वजह से उनकी आलोचना हो रही है. जर्नलिस्ट और प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने सलमान खान को स्त्री द्वेषी यानी मिसोजिनिस्ट कह दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों कहा? दरअसल, वीकेंड के वार में सलमान ने निकिता तम्बोली और रुबीना दिलैक को किसी बात के लिए बुरी तरह झाड़ा. इसी पर बवाल मच गया. प्रीतीश ने बाकायदा ट्वीट कर सलमान को खरी-खरी सुनाई है. क्या लिखा है, वो जानने के लिए देखिए ये वीडियो.