बागपत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल है. लोग इस वीडियो के मीम भी बना रहे हैं. इसमें लाठी-डंडे चलाने वाले कोई और नहीं, बल्कि चाट की दुकान चलाने वाले हैं. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है. अब ये हुई साधारण खबर. इस खबर से जो व्यक्ति तेज़ी से सुर्खियों में आया, वो थे चचा. लंबे, घुंघराले, सफेद और लाल बालों वाले. इनको लोग मशहूर डॉक्टर गुलाटी और ‘आइंस्टाइन’ की तरह दिखने वाला कहने लगे. पर इस पर उन चचा ने क्या कहा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.