दी लल्लनटॉप के ग्लोबल न्यूज बुलेटिन दुनियादारी में आज फिर से बात करेंगे अज़रबैजान और आर्मेनिया के लड़ाई की. अज़रबैजान के उत्तर-पश्चिम में आर्मेनिया की सीमा से लगता इलाका है गैंजा. ये अज़रबैजान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जिसमें 5 लाख लोगों की रिहाइश है. इसी शहर पर रविवार को कथित रूप से आर्मेनिया की सेना ने हमला कर दिया. अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव के दफ्तर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बमबारी आर्मेनिया ने की है. जबकि आर्मेनिया ने कहा है कि हमने ऐसा कुछ नहीं किया है. तो फिर ये हमला किया किसने?
विस्तार से बताएंगे आपको आज के एपिसोड में.
अज़रबैजान के दूसरे सबसे बड़े शहर गैंजा पर आर्मेनिया ने जमकर बरसाए गोले
