ऐपल ने आईफोन 12 लॉन्च कर दिया. और साथ में लॉन्च किया है होमपॉड मिनी स्पीकर. ऐपल ने पूरे ईवेंट अपने आईफोन 12 लाइनअप की ऐसी तारीफ़ें कसीं जैसी कभी शर्मा जी के लड़के को भी नसीब ना हुई होंगी. मगर इस बार ऐपल ने ऐसा काम कर डाला है कि कुछ लोग सुन्न रह गए हैं और कुछ लोग कह रहे हैं, “बोला था ना मैंने”. असल में कंपनी ने आईफोन के डब्बे से इयरफ़ोन के साथ-साथ चार्जर भी गायब कर दिया है. चार्जर चाहिए तो पैसे अलग से दीजिए. ऐसा क्यों हुआ वो बताएंगे मगर पहले क्या-क्या लॉन्च हुआ, इसपर नज़र डाल लेते हैं. देखिए वीडियो.