अंकिता जैन (UPSC Topper Ankita Jain). ये वो नाम है, जिसने UPSC 2020 Civil Service Exam में सफलता के झंडे गाड़े हैं. अंकिता जैन ने ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया है. अपने चौथे प्रयास में ये मुकाम हासिल करने वालीं अंकिता फिलहाल मुंबई में अकाउंट सर्विस ऑफिसर के तौर पर तैनात हैं. 28 साल की अंकिता ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उनके पति अभिनव त्यागी IPS ऑफिसर के तौर पर महाराष्ट्र में तैनात हैं. देखिए वीडियो.