‘धूम’. तीन फिल्म आ चुकी है. पहले में जॉन, दूसरे में ऋतिक रौशन और तीसरे में आमिर खान दिखाई दिए. पर इनमें दो रोल कॉमन थे, जो अभिषेक और उदय चोपड़ा ने निभाए. पर इस बार उनका पत्ता कट जाएगा या फिर वो फिल्म में दिखाई पड़ेंगे. और फिल्म के लीड कैरेक्टर के बारे में इस वीडियो के माध्यम से जानिए.