कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं कि सरकार लॉकडाउन को बेहतर प्लानिंग के साथ लागू नहीं कर पाई, इसलिए ये फेल रहा. अब कुछ-कुछ इसी तरह की बात एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कही है. लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. डॉ. गुलेरिया ने इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन से कई मायनों में फायदा रहा. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इससे केसेज़ एकदम से कम हो गए हों. डॉ. गुलेरिया ने इसके लिए सरकार को नहीं, लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि लॉकडाउन का जितना गंभीरता से पालन किया जाना चाहिए था, उतना लोगों ने नहीं किया. देखिए वीडियो.