एयर इंडिया (Air India) एक बार फिर टाटा की हो गई है. इसका ऐलान होते ही ट्विटर पर एक अलग तरह की चर्चा शुरू हो गई. बात ये उठी कि जब भारत की कोई सरकारी विमान कंपनी ही नहीं रही तो मिनिस्ट्री और मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास काम ही क्या बचा है? लोगों ने तरह-तरह के मीम चलाना शुरू कर दिया. क्या वाकई में उड्डयन मंत्रालय के पास एक एयरलाइंस ऑपरेट करने के अलावा कोई काम नहीं है, और ज्योतिरादित्य सिंधिया अब खाली हो गए हैं? आइए नजर डालते हैं इस बात पर कि उड्डयन मंत्रालय करता क्या है और सरकारी एयरलाइंस के बिक जाने के बाद भी उसके पास क्या-क्या काम बचे हैं. देखिए वीडियो.