ऐसा लगता है अफगानिस्तान के नागरिकों को अपने खिलाफ देख तालिबान थोड़ा हिल गया है. शायद इसीलिए उसने अपनी वापस के बाद पहली बार अफगानिस्तान (Afghanistan) के तमाम इमाम से साथ आने की गुहार लगाई है. खबरों के मुताबिक, काबुल पर कब्जे के बाद पहले शुक्रवार की नमाज़ पर सभी इमाम से कहा गया है कि वे लोगों को नकारात्मक प्रचार से बचने को कहें. तालिबान ने अफगानिस्तान के सभी इमाम से कहा है कि किसी भी अफगानी को जुमे की नमाज के समय भागने न दिया जाए और आतंकी समूह को लेकर जो नेगेटिव माहौल है, उसको ठीक किया जाए. इसके लिए लोगों को समझाया जाए. इसमें तालिबान ने सभी धार्मिक नेताओं को साथ देने के लिए कहा है.