एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब एबी डिविलियर्स क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए कभी नहीं दिखेंगे. डिविलियर्स ने अचानक ये फैसला लिया है. बस डीविलियर्स का ये ऐलान और सोशल मीडिया पर मायूसी छा गई. एबी डिविलियर्स ने वैसे तो चार साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय थे. लगातार IPL भी खेल रहे थे. और क्रिकेट के उनके फैंस को तो ऐसा लग भी रहा था कि दो-तीन सीज़न तो वो कहीं नहीं जा रहे हैं. देखिए वीडियो.