बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के बेगुसराय पहुंची. यहां के लोगों से बात की. यहां लोगों दबंगई और माफियाराज के बारे में पूछा. लोगों ने बताया कि लालू के समय कई जाति की सेना तैयार हो गईं थीं. पर उनकी सरकार जाने के बाद सब सेना खत्म हो गई. उन्होंने बताया कि लालू के समय में जिनके पास हथियार होता था, वही जिंदा रह पाते थे. देखिए वीडियो.
बिहार चुनाव: जातीय नरसंहार और माफ़ियाराज के पीछे की कहानी सुनिए
