हरियाणा के झज्जर AIIMS में तबलीगी जमात के 142 सदस्यों को क्वारंटीन किया गया था. इनमें से 129 लोग ठीक हो गए हैं. अब इनमें से कई प्लाज़्मा थेरेपी के लिए अपना प्लाज़्मा देने को तैयार हैं. पिछले दिनों तबलीगी जमात के नेता मौलाना मोहम्मद साद ने पत्र जारी कर ब्लड डोनेट करने की अपील की थी. वहीं, दिल्ली सरकार ठीक हुए लोगों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील कर चुकी है.