हमारे एक दोस्त ने जब डिक्शनरी पर जब सर्च का अर्थ खोजा तो जवाब में दिखा Google.आप कहोगे क्या मजाक है तो आप सही कह रहे हैं, मजाक ही कर रहे. वैसे तो ये एक मजाकहै लेकिन ऐसा हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि सर्च के लिए गूगल अबकिसी डिक्शनरी से कम नहीं है. इधर आपने कुछ टाइप किया या मुंह से बोल फूटे नहीं,उधर जवाब हाजिर. कमाल ये है कि जवाब वीडियो, न्यूज, इमेज, मैप्स से लेकर किताब कीशक्ल में भी मिल जाता है. देखें वीडियो.