अयोध्या में राज्य कर विभाग (GST) के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने इस्तीफादेने का ऐलान किया था. उन्होंने ये इस्तीफा सीएम योगी के समर्थन में दिया था. मगरअब खबर है कि उनका इस्तीफा अभी तक आधिकारिक रूप से शासन या राज्य कर आयुक्तकार्यालय तक पहुंचा ही नहीं है. इस बीच प्रशांत के सगे बड़े भाई ने भी उन पर गंभीरआरोप लगाए हैं. वो क्या है? जानने के लिए वीडियो देखें.