1952 में पहली बार हाइड्रोजन बम का धमाका हुआ. इस धमाके से एक नया रसायनिक तत्वनिकलकर आया. नाम रखा गया आइंस्टीनियम. ये नाम मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंसटाइन केऊपर रखा गया है. वैज्ञानिकों ने लगभग 70 साल पहले आइंसटीनियम खोज लिया था. लेकिन कईदशक बीतने के बाद भी ये रहस्यमयी बना रहा. आइंस्टीनियम नैचुरली नहीं पाया जाता. औरइसे लैब में तैयार करना भी बहुत मुश्किल है. ये एक बहुत ही अस्थिर तत्व है. इसलिएवैज्ञानिक इसके बारे में बहुत कम जानकारी निकाल पाए. लेकिन कुछ वैज्ञानिक फिर भीआइंस्टीनियम के पीछे पड़े रहे. और अब उन्हें इसके बारे में नई बातें पता चल रहीहैं.साइंसकारी के इस ऐपिसोड में आइंस्टीनियम की बात करेंगे. आइंस्टीनियम की खोजकैसे हुई? इसे स्टडी करना इतना मुश्किल क्यों है. और अब इसके बारे में क्या पता चलाहै? देखिए वीडियो.