सेल का मौसम है लेकिन उसका मतलब सिर्फ स्मार्टफोन तो नहीं होता बाबू भईया. अगर ऐसाहोता तो फिल्पकार्ट बिग बिलियन डेज और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के मायनेकुछ और होते. लैपटॉप से लेकर टैबलेट, स्मार्टटीवी से लेकर हेडफोन्स, और दूसरे कईप्रोडक्ट्स पर बढ़िया डील मिलती है. स्मार्टफोन कौन सा पकड़ना और कौन सा छोड़ना, वोहमने बता दिया. अब जरा दूसरे प्रोडक्ट्स पर नजर डालते हैं. अधिक जानने के लियेदेखें वीडियो.