Apple ने 9 सितंबर के रोज कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. हार्ट रेट सेंसर वालेएयर पॉड से लेकर ब्लड प्रेशर का ध्यान रखने वाली एप्पल की घड़ी आ गई है. पतले से भीपतला iPhone Air भी हवाबाजी करने आ गया है. अब बेस मॉडल में भी 120 हर्ट्ज कारिफ्रेश रेट मिलेगा तो प्रो मॉडल में डिजाइन चेंज के साथ और तगड़ा कैमरा भी. माने इसबार का एप्पल इवेंट वाकई ‘Awe Dropping’ रहा है. लेकिन शायद एप्पल ने अपने पैरोंमें कुल्हाड़ी मारी है. थोड़ा कठोर शब्दों में कहें तो एप्पल ‘नरभक्षी’ हो गया है.क्या किया है एप्पल ने, जानने के लिए देखें वीडियो.