The Lallantop
Advertisement

WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो से लास्ट सीन तक क्या बदल गया है!!!

वॉट्सऐप डीपी और लास्ट सीन अब आपकी मुट्ठी में.

Advertisement
WhatsApp new features profile picture to last seen explained
प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन अब आपके मन मुताबिक (image-pexels)
7 जून 2022 (Updated: 7 जून 2022, 16:08 IST)
Updated: 7 जून 2022 16:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp ने प्रोफाइल फोटो से लेकर Last Seen को कौन सीन करेगा, उसका इंतजाम कर दिया है. यूजर की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए कई कमाल फीचर आ गए हैं. Last Seen कौन देखेगा और कौन नहीं. ये तय करेंगे आप. सुंदर सी डीपी बोले तो प्रोफाइल फोटो अब सिर्फ आपके अपनों को ही नजर आएगी. About सेक्शन भी अब आपके मन-मुताबिक ही रहेगा. अब ये सब होगा कैसे, वो हम आपको बताते हैं.

सबसे पहले Google Play या  App Sotre से वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट कीजिए.

1. अब सेटिंग्स का रुख करिए

वॉट्सऐप सेटिंग्स 

2. अकाउंट में प्राइवेसी का ऑप्शन नजर आएगा.

नए फीचर्स

सबसे पहले Last Seen मतलब आप कब तक ऑनलाइन थे और अपने दोस्तों से बतिया रहे थे. इसका पता यहीं से चलता है. अब आपको चार विकल्प मिलेंगे. Everyone मतलब सबको पता चलेगा. माय कान्टैक्ट बोले तो सिर्फ स्मार्टफोन की फोनबुक में मौजूद लोगों को खबर लगेगी. सिर्फ कुछ लोगों को नहीं दिखाना (समझ रहे हैं ना) तो My Contacts Except में घुस जाइये. किसी को नहीं मतलब किसी को भी नहीं पता चले कि आप कब ऑनलाइन थे तो Nobody ऑप्शन दबा डालिए.

प्रोफाइल फोटो के साथ सबसे बड़ी दिक्कत दूर हो गई है. ऊपर बताए चारों विकल्पों में से अपनी सुविधा के अनुसार सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं. अब पड़ोस वाले अंकल या दूर वाली बुआ को आपकी पाउट वाली डीपी से दिक्कत है तो उनको My Contacts Except में डाल दीजिए. 'ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी' जब डीपी दिखेगा ही नहीं तो फिर क्या प्रॉब्लम होगी. मेरा फोटो है तो सिर्फ मैं ही देखेगा तो Nobody का विकल्प आपके लिए दे दिया है कंपनी ने.

अब बात About सेक्शन की. जिसमें सबसे बड़ी दिक्कत थी जब कोई भी उठकर इसके ऊपर अपने एक्सपर्ट कॉमेंट्स दे देता था. नए अपडेट के बाद ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा. अपने हिसाब से चारों विकल्प में से सेलेक्ट कर लीजिए. अब आपको क्रीमरोल के साथ सौस खाना पसंद है या फिर पूड़ी के ऊपर की पपड़ी खाना. कोई वॉट्सऐप का लाल आपको नहीं रोक पाएगा.

वीडियो: गूगल स्मार्ट कंपोज' गलतियों से भरा ईमेल लिखने की टेंशन कैसे कम कर देगा?

thumbnail

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

पॉलिटिकल मास्टरक्लास में बात झारखंड की राजनीति पर, पत्रकारों ने क्या-क्या बताया?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेगुसराय में कन्हैया की जगह चुनाव लड़ने वाले नेता ने गिरिराज सिंह के बारे में क्या बता दिया?
राष्ट्रकवि दिनकर के गांव पहुंची लल्लनटॉप टीम, गिरिराज सिंह, PM मोदी पर क्या बोली जनता?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: एक फैसले के बाद से मुंबई के मूलनिवासी, जो कभी नावों के मालिक थे, अब ऑटो चलाते हैं
मुंबई के मूल निवासी 'आगरी' और 'कोली' समुदाय के लोग अब किस हाल में हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार की महादलित महिलाओं ने जातिगत भेदभाव पर जो कहा, सबको सुनना चाहिए

Advertisement

Advertisement

Advertisement