The Lallantop
Advertisement

टाटा ने ऐप्पल के साथ बड़ी डील कर ली! क्या सस्ते होंगे आईफोन?

टाटा जल्द बेचेगा ऐप्पल के iPhone

Advertisement
टाटा-ऐप्पल के साथ रिटेल स्टोर खोलकर धमाका करने की तैयारी में है
सांकेतिक इमेज (pexels)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
12 दिसंबर 2022 (Updated: 12 दिसंबर 2022, 10:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टाटा मतलब ट्रस्ट और अब यही ट्रस्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऐप्पल (Apple) के साथ इंडिया (Tata-Apple Partnership) में बड़ा धमाका करने वाला है. टाटा ग्रुप पूरे देश में ऐप्पल के एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने की तैयारी में है. टाटा ग्रुप ने इसके लिए बड़े माल्स से लेकर महंगी जगहों पर बात करना भी चालू कर दिया है. सब बढ़िया, लेकिन सवाल वही पुराना. क्या iPhone सस्ते होंगे?

इकोनॉमिक टाइम्स की रपट के मुताबिक टाटा अपने इनफिनिटी रिटेल (Infinity Retail) ब्रांड के साथ ऐप्पल के 100 आउटलेट खोलने की प्लानिंग कर रहा है. इनफिनिटी रिटेल अभी टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक चैन क्रोमा स्टोर (Croma Store) का कामकाज संभालती है. इनफिनिटी रिटेल ऐप्पल का फ्रैंचाइजी पार्टनर बनकर 500 से 600 वर्ग फुट के 100 आउटलेट खोलने की तैयारी में है.

हालांकि स्टोर के साइज को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उससे लगता है कि इन स्टोर्स से सिर्फ आईफोन, आइपैड (iPad) और ऐप्पल वॉच (Apple Watch) ही बेची जाएंगी. ऐप्पल के दूसरे फ्लैग्शिप प्रोडक्टस जैसे मैकबुक की बिक्री के लिए प्रीमियम रीसेलर होना जरूरी है. साथ ही इसके लिए स्टोर का साइज भी 1 हजार वर्ग फीट से ज्यादा होना चाहिए. भारत में अभी ऐप्पल के 160 से ज्यादा प्रीमियम रीसेलर मौजूद हैं.  

टाटा ग्रुप और ऐप्पल के बीच साझेदारी की खबर ऐसे समय में आई है जब टेक दिग्गज भारत में अपना पहला फ्लैग्शिप स्टोर खोलने की तैयारी में है. कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में मुंबई में अपना पहला स्टोर ओपन कर सकती है. टाटा ग्रुप की स्पेस के लिए देशभर के प्रीमियम मॉल्स और हाई स्ट्रीट्स के साथ बातचीत चल रही है. लीज़ की शर्तों में इस बात का भी जिक्र है कि कौन से ब्रांड और आउटलेट इन स्टोर्स के नजदीक ओपन नहीं हो सकते. सूत्रों के मुताबिक ऐप्पल का इस शर्त पर विशेष जोर रहता है.

ऐप्पल तमिलनाडु प्लांट में प्रोडक्शन में हाथ आजमाने के बाद अब आईफोन की बिक्री में उतरने जा रहा है. ऐसे में इंडिया में यूजर्स को आईफोन के सस्ते होने की उम्मीद जगी होगी. लेकिन ऐसा होना मुश्किल है. वजह है इसके पार्ट्स जो आमतौर पर बाहर से आते हैं. इनके ऊपर कई किस्म का टैक्स भी लगता है. हालांकि टाटा ग्रुप अपने स्टोर्स से और बैंक की साझेदारी से कई सारे ऑफर देकर ग्राहकों को लुभा सकता है.

लाल सागर में ऐसा क्या हुआ, जो दुनिया में इंटरनेट बंद होने की कगार पर पहुंचा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement