The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • smartphones you should avoid in this Flipkart BBD & Amazon GIF sale

Flipkart BBD हो या Amazon GIF सेल, ये वाले स्मार्टफोन महाडिस्काउंट पर भी मत लेना!

हमने ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट बनाई है जो आपको सेल में नहीं खरीदने (smartphones you should avoid during sale) हैं. चाहे तगड़ा ऑफर मिले या बड़ा डिस्काउंट, ये वाले फोन खरीदना मतलब अपना पैसा बर्बाद करना है.

Advertisement
हमने ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट बनाई है जो आपको सेल में नहीं खरीदना (smartphones you should avoid during sale) है. चाहे तगड़ा ऑफर मिले या बड़ा डिस्काउंट, ये वाले फोन खरीदना मतलब अपना पैसा बर्बाद करना है.
ये वाले स्मार्टफोन मत लेना
pic
सूर्यकांत मिश्रा
15 सितंबर 2025 (Updated: 15 सितंबर 2025, 11:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सेल का मौसम आ चुका है. 22-23-24 सितंबर को Flipkart और Amazon की सेल आने वाली है. ऑफर्स से लेकर डिस्काउंट तक की बारिश होने वाली है. वैसे तो सेल में तकरीबन हर प्रोडक्ट पर डिस्काउंट होता है मगर असली फोकस तो स्मार्टफोन पर होता है. आपने भी अपना पसंदीदा फोन चुन लिया होगा. लेकिन कौन से फोन नहीं लेने हैं, उनके बारे में जानना है तो नीचे तक पढ़ लीजिए.

हमने ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट बनाई है जो आपको सेल में नहीं खरीदने (smartphones you should avoid during sale) हैं. चाहे तगड़ा ऑफर मिले या बड़ा डिस्काउंट, ये वाले फोन खरीदना मतलब अपना पैसा बर्बाद करना है.

Nothing Phone 3: ‘कुछ भी’ बचा ही नहीं

लंदन बेस्ड कंपनी का ये फोन नहीं लेना है. कंपनी का पहला फ्लैग्शिप स्मार्टफोन जो इंडियन मार्केट में उतारा था. फोन की कीमत थी 79999 रुपये. कंपनी के इस कथित पहले फ्लैग्शिप डिवाइस को बाजार और टेक एक्सपर्ट से बहुत ठंडा रिस्पॉन्स मिला. 80 हजार के फोन के अंदर जो मिल रहा था उसको लेकर कंपनी की खूब छीछालेदर हुई.

कंपनी फोन को अपना पहला फ्लैग्शिप डिवाइस कह रही है और कीमत भी वैसी ही है. मगर इसमें प्रोसेसर उतना ताकतवर नहीं है. कहने का मतलब हाल के महीनों में लॉन्च हुए ज्यादातर फ्लैगशिप डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट के साथ आते हैं. 8s Gen 4 को स्नैपड्रैगन 8 और 7 सीरीज के बीच का प्रोसेसर माना जाता है. कैमरा लेंस उसके खुद के मिडरेंज स्मार्टफोन से उन्नीस हैं. रही सही कसर तब पूरी हो गई जब पता चला कि डिस्प्ले यूनिट में लगी तस्वीरों को बाजार से खरीदा गया था. कंपनी ने सेल में फोन का दाम 34999 रुपये किया है. साफ समझ आता है कि कंपनी को भी समझ आ गया कि डिवाइस में दम नहीं.

Nothing Phone 3
Nothing Phone 3
iPhone 16: अब रहने देते हैं

नाम पढ़कर भले अजीब लगे मगर इस फोन से दूर ही रहिए. हालांकि सेल में 128 जीबी वाला मॉडल 50-55 हजार का और 256 जीबी वाला 60-65 हजार का मिलेगा. मगर ये आईफोन के दूसरे मॉडल के मुकाबले काफी पुराना फोन है. 60 हर्ट्ज का डिस्प्ले मिलता है इस फोन में. 10 हजार वाला एंड्रॉयड इससे काफी अच्छा लगता है स्क्रीन पर. कैमरा भी कमजोर और स्टोरेज भी 128 जीबी. कब भर जाएगा पता नहीं. 

इसकी जगह थोड़ा और पैसा खर्च करके iPhone 17 लीजिए. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 256 जीबी स्टोरेज और 48 मेगापिक्सल का कैमरा. कीमत भले 82900 है मगर कार्ड डिस्काउंट के साथ 75 के आसपास मिलेगा. इसके साथ आईफोन 12/13/14 भी मत ही लेना. हां जो आपका बजट बहुत ही टाइट है, मतलब 50 हजार ही लिमिट है और आईफोन ही लेना है तो किसी भरोसे कई सॉइट से ओल्ड आईफोन ले लीजिए. 15 प्रो इसी रेट में मिल जाएगा. 

iPhone 16
iPhone 16
Honor को dishonour कर दीजिए

इस कंपनी का कोई भी फोन लेना मतलब अपने पैसे को आग लगाने जैसा है. मार्केट में कंपनी है भी या नहीं, ये भी पता नहीं. पिछले कई दिनों से मार्केट में खबरें हैं कि कंपनी ने इंडिया से अपना कारोबार समेट (Honor is exiting Indian market) लिया है. हालांकि कंपनी के बड़े अधिकारी सोशल मीडिया पर इससे इनकार कर रहे हैं. लेकिन फिर सवाल उठता है कि अगर आग नहीं लगी तो धुआं क्यों उठ रहा है? असल में ये वो चीनी कंपनी है ही नहीं जिसे हम जानते हैं. इसका पूरा तिया-पांचा हमने विस्तार से बताया है. नीचे दिए लिंक पर पढ़ लीजिए और इस ब्रांड से दूर रहिए. 

चार्जर बॉक्स में चार्जर नहीं, फोन दिया पर सर्विस नहीं, इस कंपनी ने यूजर्स को बहुत 'बेइज्जत' किया!

Motorola का नहीं कोई रौला

एक जमाने में अपने क्लीन एंड्रॉयड इंटरफ़ेस के लिए पहचान रखने वाली मोटोरोला आज इसी वजह से मार्केट में पिछड़ी हुई है. कंपनी तकरीबन हर हफ्ते एक स्मार्टफोन लॉन्च करती है, मगर उसके बाद कुछ नहीं. सॉफ्टवेयर अपडेट का कोई पता-ठिकाना ही नहीं है. फीचर्स को लेकर भी कंपनी कोई खास ध्यान नहीं देती है. कुछ डिवाइस जरूर अच्छे हैं मगर उनकी कीमत कहीं से ठीक नहीं लगती. कैमरा का कार्यक्रम भी औसत ही है. जिस कीमत में आपको मोटा का कोई डिवाइस मिलेगा उसी कीमत में आपको दूसरी कंपनी का उससे कहीं बेहतर डिवाइस आसानी से मिल जाएगा.

Redmi Note 14 series

चीनी कंपनी की इंडियन मार्केट में वापस आने की असफल कोशिश. Redmi Note 14 सीरीज यूजर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. रेडमी के अपने चाहने वाले भी खफा-खफा नजर आए. सबसे बड़ी वजह बनी इसकी क़ीमत. 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाले बेस मॉडल का ₹18,999 दाम यूजर्स को बहुत ज्यादा लगा. सीरीज के टॉप मॉडल Redmi Note 14 Pro का दाम ₹35,999 जानकार यूजर्स खूब भड़के. 

कीमत के साथ इसके फीचर्स ने भी खूब निराशा पैदा की. मसलन UFS 2.2 स्टोरेज या फिर Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर. मतलब जहां गूगल Android 16 का बीटा वर्जन लॉन्च कर चुका है, वहीं फोन में एंड्रॉयड 14 यूजर्स को बासा नहीं बल्कि ‘सड़ा हुआ’ लगा. फोन के कैमरे को लेकर भी कई यूजर्स ने अपनी खीज जाहिर की.

Redmi Note 14 series
Redmi Note 14 series

इसके अलावा Samsung F36/F16/M36 सीरीज, OnePlus Nord CE 4 Lite, Realme 14x जैसे स्मार्टफोन खरीदना भी समझदारी नहीं है. फोन अपनी कीमत से भले आधे पर मिल रहे, मगर वो कीमत भी ज्यादा है. 

वैसे इस लिस्ट में Xiaomi का नाम भी लिखा जा सकता है. मगर इस साल के लिए रहने देते हैं. कभी इंडियन मार्केट में नंबर वन रही कंपनी आज बहुत पीछे चल रही. कंपनी ने खुद इंडिया से अपना फोकस कम कर लिया है. आगे आप समझदार हैं.

ब्लैक में बिकते थे Xiaomi के स्मार्टफोन, अब लिवाल को तरस रही कंपनी, कैसे हो गई ऐसी गत?

वीडियो: Apple ये क्या कर रहा है? अपने ही प्रोड्क्ट्स में लड़ाई क्यों करवा रही कंपनी?

Advertisement