25 हजार रुपये में इनसे अच्छा स्मार्टफोन मिलना मुश्किल, 5वें के कैमरा का तोड़ नहीं
आज मिडरेंज, माने कि 25 हजार के अल्ले-पल्ले वाले स्मार्टफोन की बात कर लेते हैं.

बचपन में घर के बाहर एक भईया आवाज लगाते थे- हर डिजाइन-हर कलर में कप-प्लेट. तब उतना कुछ समझ में नहीं आता था, लेकिन आज स्मार्टफोन्स की भीड़ देखकर ये लाइन सही से समझ आती है. हर बजट और हर स्पेसिफिकेशन में स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं. बजट, मिडरेंज, प्रीमियम मिडरेंज, मिडरेंज फ़्लैगशिप और फिर फ़्लैगशिप. एक साथ छांठने बैठें तो छठी का दूध याद आ जाए. इसलिए हमने सोचा आज मिडरेंज, माने कि 25 हजार के अल्ले-पल्ले वाले स्मार्टफोन (best phones under 25000) की बात करते हैं. जो आपको लगे भाई बजट फोन्स का क्या? जनाब इधर क्लिक करके पढ़ी लियो.
Realme Narzo 60 Pro (कैमरे का किंग)रियलमी नार्जो 60 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट वाला सुपर एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है. ताकत देने के लिए मीडियाटेक डाइमेनसिटी 7050 प्रोसेसर है, जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन में OIS (Optical image stabilization) के साथ 100 मेगापिक्सल मेन शूटर. एमेजॉन पर रियलमी नार्जो 60 प्रो की कीमत 23,999 रुपये है.

ओप्पो एफ23 5जी में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट सपोर्ट करता है. इसमें 67 वॉट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप भी रख लीजिए. बात करें दाम की तो एमेजॉन पर इसका प्राइस 24,999 रुपिया है.
Redmi K50i 5G (डिस्प्ले का दिग्गज)रेडमी के50आई 5जी की कीमत 20,999 रुपये है. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 144 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट वाला लिक्विड FFS डिस्प्ले और फ्लैगशिप मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट हैं. फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है. जहां सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रन्ट में 16 मेगापिक्सल शूटर है तो रियर में ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलती है. रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर लगा हुआ है.
Samsung Galaxy M34 5G (बैटरी का बाप)सैमसंग गैलेक्सी M34 5जी में 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. बैटरी मिलेगी 6000mAh की. ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमें मिलता है 50 मेगापिक्सल नो-शेक कैमरा. मतलब हाथ भले हिले लेकिन फोटू ना डुले. इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है. कीमत 20,999 रुपये है.
Google Pixel 6a (नो टेंशन फोन)पिक्सल फोन के बारे में इतना बता देते हैं कि इसके बड़े भईया पिक्सल 7 को पिछले साल के बेस्ट फोन का खिताब मिला था. छोटा भाई भी कोई कम नहीं. कैमरे की बात रहने देते हैं क्योंकि सभी को पता है टनाटन फोटू मतलब पिक्सल सीरीज. हां, स्टॉक एंड्रॉयड और टाइम पे नए सॉफ्टवेयर का मजा भी. बात कारें कीमत की तो अभी तो फिलहाल 30,999 रुपये दिख रही, मगर पिछले हफ्ते ही 24 हजार के आसपास मिल रहा था. शायद सेल की वजह से कीमत नीचे हो. वो भी अगले हफ्ते आ ही जाएगी. एक जरूरी बात. पिक्सल फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट से खरीदें. दुकान और थर्ड पार्टी से नहीं, क्योंकि इंडिया में पिक्सल का एकमात्र पार्टनर फ्लिपकार्ट है.
वीडियो: आईफोन 15 को टक्कर दे रहे हैं ये टॉप 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन