The Lallantop
Advertisement

RBI ने लॉन्च किया UDGAM, जानें कैसे बैंकों में पड़े लावारिस पैसे का पता लगाना हुआ आसान

"अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स" या लावारिस जमा उन बचत या चालू खातों में पड़े धन को कहते हैं जिनका उपयोग 10 वर्षों से नहीं किया गया है.

Advertisement
Governor of Reserve Bank of India, Shaktikanta Das, on Thursday launched a centralised web portal called UDGAM (Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation) to "search their unclaimed deposits across multiple banks at one place".
अब होगा लावारिस पैसे का हिसाब (सांकेतिक तस्वीर)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
17 अगस्त 2023 (Updated: 18 अगस्त 2023, 12:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज एक वेब पोर्टल UDGAM (Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation) लॉन्च किया है. ये पोर्टल कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि की तलाश आसान करने वाले प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा. "अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स" या लावारिस जमा उन बचत या चालू खातों में पड़े धन को कहते हैं जिनका उपयोग 10 वर्षों से नहीं किया गया है. वेब पोर्टल की UDGAM शुरुआत के साथ ग्राहक आसानी से इसके बारे में पता लगाने में सक्षम होंगे. ये पोर्टल कैसे काम करेगा, चलिए समझते हैं.

UDGAM पोर्टल का उद्देश्य

बैंक अपनी वेबसाइटों पर लावारिस जमाराशियों की सूची नियमित अंतराल पर प्रकाशित करते हैं. लेकिन इनके लिए कोई केन्द्रीय सिस्टम नहीं है. माने कि उपभोक्ता को एक-एक बैंक की वेबसाइट पर जाकर सब देखना पड़ता है. इस वजह से कई बार लावारिस जमा राशि का कोई लेवाल नहीं होता. मगर अब ऐसा नहीं होगा. RBI का नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूजर्स को उनके इनपुट के आधार पर विभिन्न बैंकों में पड़े संभावित लावारिस जमा राशि की खोज करने के लिए मदद करेगा. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि RBI ने इसी साल 6 अप्रैल, 2023 को लावारिस जमा राशि का पता लगाने के लिए एक सेंट्रल पोर्टल डेवलप करने की घोषणा की थी.

हाल-फिलहाल ग्राहक पोर्टल पर उपलब्ध सात बैंकों में मौजूद अपनी लावारिस जमा के बारे में जानकारी देख सकेंगे. अभी तक RBI के पोर्टल के साथ जुड़े इन बैंकों की लिस्ट में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड और सिटीबैंक शामिल हैं. इस साल 15 अक्टूबर 2023 तक पोर्टल पर शेष बैंकों के डिटेल्स भी साझा किए जाएंगे.

इस पोर्टल में जाकर ग्राहक ये भी पता कर सकता है कि कहीं उसका पैसा तो जमा नहीं है. कहने का मतलब कई बार ऐसे अकाउंट भी देखे गए हैं जो सालों से ऑपरेट नहीं हुए क्योंकि यूजर उनके बारे में भूल गए थे. नया पोर्टल घर बैठे ही सारे डिटेल्स निकालने में मदद करेगा.  

वीडियो: खर्चा पानी: RBI ने बिना कर्ज सस्ता किये कैसे आपकी होम लोन की EMI घटाने का इंतजाम कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement