The Lallantop
Advertisement

Dhruv Rathee या Bhuvan Bam नहीं, देश के नंबर 1 यूट्यूबर तो ये भाईसाहब निकले

जो आपको लगे कि फिर कोई गेमिंग, न्यूज और सनीमा का चैनल होगा तो जनाब वो अलग कैटेगरी है. हम बात कर रहे हैं अपना निजी चैनल चलाने वालों की. यहां पर एक नंबर पर जिसका कब्जा है उसकी पूरी जर्नी ही शानदार है. सिर्फ इतना ही नहीं बंधु, कॉन्टेन्ट भी एकदम पारिवारिक बनाते हैं. वैसे नंबर वन की रेस में वो दूसरे नंबर के क्रिएटर से 1 मिलियन और तीसरे नंबर से 7 मिलियन आगे हैं.

Advertisement
who is the number one youtuber in india: saurav joshi, bb ki vines, carry minati, kl bro
कौन है देश का नंबर YouTuber? (सांकेतिक फोटो)
27 मई 2024 (Updated: 30 मई 2024, 08:13 IST)
Updated: 30 मई 2024 08:13 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के सबसे बड़े YouTubers की बात करें तो सबसे पहले Bhuvan Bam (BB Ki Vines), Ashish Chanchlani (Ashish Chanchlani Vines) और CarryMinati का नाम याद आएगा. आना भी चाहिए क्योंकि इनके लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में सब्सक्राइबर हैं. लेकिन क्या इनमें से कोई देश का नंबर वन यू-ट्यूबर है? शायद नहीं क्योंकि हो सकता है कि जेहन में Sourav Joshi का नाम कौंधे. वैसे जरूरी नहीं क्योंकि आपके आपने फेवरिट क्रिएटर का नाम भी याद आ सकता है. लेकिन अब आप अपनी कुर्सी की पेटी को कसकर बांध लीजिए क्योंकि देश का नंबर वन यू-ट्यूबर इनमें से कोई नहीं है.

जो आपको लगे कि फिर कोई गेमिंग, न्यूज और सनीमा का चैनल होगा तो जनाब वो अलग कैटेगरी है. हम बात कर रहे हैं अपना निजी चैनल चलाने वालों की. यहां पर एक नंबर पर जिसका कब्जा है उसकी पूरी जर्नी ही शानदार है. सिर्फ इतना ही नहीं बंधु, कॉन्टेन्ट भी एकदम पारिवारिक बनाते हैं. वैसे नंबर वन की रेस में वो दूसरे नंबर के क्रिएटर से 1 मिलियन और तीसरे नंबर से 7 मिलियन आगे हैं.

ये भी पढ़ें: चलती गाड़ी में होती है उल्टी तो Apple खाकर नहीं बल्कि चलाकर देखिए, iPhone वाला!

नाम है KL BRO

पूरा नाम KL BRO Biju Rithvik. आज की तारीख में 48.9 मिलियन सब्सक्राइबर. मतलब पांच करोड़ में सिर्फ 11 लाख कम. दूसरे नंबर पर हैं आचार्य प्रशांत जिनका सब्सक्राइबर बेस 47.9 मिलियन मतलब 4 करोड़ अस्सी लाख के अल्ले-पल्ले. यहां अंतर भले एक मिलियन का हो मगर तीसरे नंबर पर काबिज CarryMinati से ये अंतर मोटा-माटी 70 लाख का है. कैरी के अभी 42 मिलियन ((चार करोड़ बीस लाख) सब्सक्राइबर हैं. माने कि KL BRO काफी आगे हैं. बात करें कॉन्टेन्ट की तो ये भाई आमतौर पर अपने परिवार और उनकी रोज की दिनचर्या से जुड़े वीडियो पोस्ट करते हैं. एकदम नॉर्मल वीडियो जिसमें घरबार में जो घट रहा, वही दिखाया जाता है. मसलन आज रसोई में क्या बनेगा या फिर किसी की शादी में जाने के लिए पूरा परिवार कैसे तैयार होने वाला है.  

कमाल की बात ये है कि चैनल कोई बहुत पुराना नहीं है. 21 जुलाई 2020 मतलब अभी चार साल होने में भी दो महीने का समय है. कुल ढाई हजार के अल्ले-पल्ले वीडियो चैनल पर पोस्ट हुए हैं. चैनल वाले बीजू इसके पहले बस ड्राइवर से लेकर कारपेंटर का काम कर चुके हैं. लेकिन जब चैनल चल पड़ा तो अब फुल टाइम यू-ट्यूब जिन्दाबाद.  

ये भी पढ़ें- (Dhruv Rathee को एल्विश यादव का खुला चैलेंज! पोल खोलने की बात कर बोले-'टीम में मेरे बंदे...')

ये सब तो हुआ नॉर्मल वाला परिचय. अब बात उस खास बात की जो इस चैनल को नंबर वन होने से भी खास बनाती है. बीजू बाबू मलयालम भाषा में कॉन्टेन्ट बनाते हैं. मतलब हिंदी या अंग्रेजी से इतर एकदम देशी अंदाज. 

चैनल के अबाउट सेक्शन में लिखा है,

A Kannur boy, Kannada girl, mother, Anumol, Anki and all of them are a children's channel.

ये भी हमने गूगल ट्रांस्लेट से उठाया है. बाकी रहा ब्रो के कॉन्टेन्ट का तो अब तक आपने चैनल देख ही लिया होगा.      

वीडियो: 'बहुत सारे जोक्स बनाए गए...', ट्रोल्स को ये बोल सुना गए स्टार्क

thumbnail

Advertisement

Advertisement