The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Apple's New Feature To control Motion Sickness For Phone Users In Cars

चलती गाड़ी में होती है उल्टी तो Apple खाकर नहीं बल्कि चलाकर देखिए, iPhone वाला!

गाड़ी में अगर आपको motion sickness होती है तो Apple आपकी मदद कर सकता है. इतना पढ़कर आप कहो कि अरे यार एक और इलाज तो जनाब यहां बात खाने वाले एप्पल की नहीं बल्कि टेक दिग्गज एप्पल की हो रही. कंपनी एक ऐसा फीचर लेकर आई है जो motion sickness के समय आपकी मदद कर सकता है.

Advertisement
Apple is introducing a new feature called Vehicle Motion Cues to help combat motion sickness when using iPhones and iPads in cars. This feature will display small animated dots on the screen edges that move in sync with the car's movements, reducing sensory conflict.
आईफोन रोकेगा उल्टी
pic
सूर्यकांत मिश्रा
24 मई 2024 (Updated: 24 मई 2024, 10:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जाने से पहले लौंग खा लेना, खाली पेट जाना, साथ में नींबू पानी रखना, खिड़की की तरफ बैठना वगैरा-वगैरा. ऐसी अनगिनत सलाह आमतौर पर उन लोगों को दी जाती है जिनको सफर करते समय दिक्कत होती है. विशेषकर बंद वाहन में मसलन कार या बस. अंग्रेजीदां होकर कहें तो motion sickness. ऐसा होने पर अक्सर लोगों को उल्टी आती है. कुछ भी कर लो रुकती नहीं. नतीजा उस शख्स की हालत खराब और साथ में वाहन की भी. शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है सो अलग. अगर आप या आपके जान पहचान में किसी को ऐसी दिक्कत है तो शायद,

Apple आपकी मदद कर सकता है. इतना पढ़कर आप कहो कि अरे यार एक और इलाज तो जनाब यहां बात खाने वाले एप्पल की नहीं बल्कि टेक दिग्गज एप्पल की हो रही. कंपनी एक ऐसा फीचर लेकर आई है जो motion sickness के समय आपकी मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Google और Apple ने मिलाया हाथ, अब जासूसी करने वालों की खैर नहीं!

iPhone और iPad में मिलेगा नया फीचर

दरअसल एप्पल ने अपने नए सॉफ्टवेयर वर्जन iOS 18 के लॉन्च से पहले कुछ जरूरी accessibility फीचर के बारे में दुनिया को बताया है. इसमें शामिल हैं Eye Tracking, Music Haptics और Vocal Shortcuts. ये वो फीचर होते हैं जो शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को डिवाइस चलाने में मदद करते हैं. इसी के साथ कंपनी ने मोशन सिकनेस को कंट्रोल करने या कम करने के फीचर के बारे में भी बताया है. कंपनी के मुताबिक,

रिसर्च से पता चलता है कि मोशन सिकनेस आमतौर पर एक व्यक्ति जो देखता है और जो महसूस करता है, उसके बीच के अंतर (conflict) के कारण होता है. Vehicle Motion Cues के साथ, स्क्रीन के किनारों पर एनिमेटेड डॉटस स्क्रीन पर हस्तक्षेप किए बिना इस conflict को कम करने में मदद करेंगे.

Apple motion sickness feature 

कहने का मतलब स्क्रीन पर मूविंग डॉटस दिखेंगे जो ध्यान हटाने का काम करेंगे. इसमें कोई बहुत बड़ा साइंस नहीं है. क्योंकि ये तो आम समझ है कि अगर किसी चीज से दिक्कत हो रही है और उससे ध्यान हट जाए तो आराम मिलता है. मसलन आपको सिरदर्द हो रहा हो और आपके सामने कोई बड़ी घटना घट जाए तो ध्यान भटक जाता है. सिरदर्द गायब.

कंपनी ने इस फीचर का एक वीडियो भी दिखाया है. फीचर ऑप्शनल होगा मतलब ऑन रखें या ऑफ, वो यूजर की मर्जी. मोशन सिकनेस फीचर इस साल के आखिर में उपलब्ध होगा. अब फीचर वाकई काम करता है या नहीं, इसका मोशन तो इसके आने पर ही पता चलेगा लेकिन एक बात की खुशी जरूर है कि टेक कंपनियां जिस तरह हेल्थ के ऊपर फोकस कर रहीं वो काबिले तारीफ है.

वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?

Advertisement